How to Make Money from Youtube in Hindi – Youtube से पैसे कैसे कमाये जानिए हिन्दी में

How to make money from Youtube in Hindi - Youtube se paise kaise kamaye
How to make money from Youtube – Tutorial in Hindi

Hello Dear Friends,

Greetings of the Day….

दोस्तों आज Google पर सबसे ज्यादा search किया जाने वाला Question है “How to Make Money Online – Internet से online पैसा कैसे कमाये………” जी हाँ दोस्तों आपने भी कई बार search किया होगा, पर क्या आपको लगता है इस तरह से पैसे कमाना Possible है ? बहुत से लोग online पैसा कमाना चाहते है पर उन्हें लगता है कि यह सब fraud है, ठगी के अलावा कुछ नहीं है, घर बैठे भी कोई काम होता है क्या, और अगर काम करेंगे भी तो पता नहीं Payment करेंगे या नहीं, आदि। इस प्रकार के बहुत से Questions आपके भी mind में आते होंगे। पर दोस्तों ऐसा कुछ नहीं होता है अगर आप ईमानदारी और मेहनत के साथ काम करेंगें तो सच में online पैसा कमा सकते हो वो भी बिना किसी investment के और आसानी से।

Online Money Making में लोगों के 2 सबसे बड़े Questions होते है पहला तो अगर हम सच में online पैसा कमा सकते है तो “How to – कैसे” और दूसरा “How much – कितना”। तो दोस्तों पहले question का जवाब है कि लगभग 10 से अधिक तरीके है जिनकी सहायता से हम online पैसा कमा सकते है। इनमें Blogging, Youtube, Affiliate Marketing, Freelancing, Direct Advertising, eBook Selling आदि बहुत से तरीके है, परन्तु अगर best 2 की बात करे तो Blogging और Youtube ही आते है। इन सभी के बारे में आपको अलग से article लिखकर details में बताऊंगा।

दुसरे question की बात करे तो बहुत से लोग महीनों काम करके भी कुछ नही कमा पाते है और बहुत से लोग 10,000 से 1 लाख रूपये तक महीने के कमा रहे है। बहुत से ऐसे Videos है जिनके up-loaders एक ही video से लाखों रूपये कमा चुके है। क्या आपको वो गाना याद है “Why this Kolaveri Di”, यह एक अकेला गाना Youtube से अब तक 5 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुका है और अभी भी कर रहा है। इसी प्रकार एक Video है “Charlie bit my Finger” जो Youtube पर अब तक  10 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुका है। Online Earning में सबसे खास बात यही है कि आपको सब्र रखना होता है। शुरुआत में आपको सफलता नहीं भी मिले तो निराश नहीं होना है और पूरी मेहनत के साथ अपना काम करना जारी रखना है। आप चाहे Internet के Expert हो या फिर बिल्कुल नए हो आपको इस article के माध्यम से “Youtube से पैसे कैसे कमाये जाते है”, इसके बारे में complete जानकारी मिल जाएगी।

Read – Google AdSense kaise kaam karta hai aur Is se Paise Kaise Kamaye

What is Youtube – Youtube क्या है और कैसे काम करता है?

Youtube के माध्यम से पैसे कमाने के तरीके जानने से पहले हम यह जान लेते है कि Youtube क्या है। तो दोस्तों Youtube Internet की दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Search Engine है और साथ ही सबसे बड़ा Video Sharing Platform है। जिस पर हर 1 मिनट में 300 घंटे के Videos upload होते है और 800 करोड़ unique users प्रत्येक महीने Youtube पर Videos देखते है।

जैसा की आप जानते है कि Youtube भी Google का ही एक अन्य Product है। यहाँ कोई भी व्यक्ति अपना Video बनाकर upload कर सकता है जिसे लोग search करके देख सकते है। आपने भी Youtube use किया होगा और आप में से लगभग 90% लोग ऐसे है जो रोज़ ही Youtube access करते है। जब आप कोई video play करते है तो video play होने से पहले उस पर एक ad दिखाई देता है जिसे 5 second बाद skip किया जा सकता है साथ ही video play होने के बाद भी कुछ ads दिखाई देते रहते है। तो friends यही ads है आपके भी कमाई का जरिया। तो चलिए जानते है कि Youtube पर Video Upload कर पैसे कैसे कमाये जाये।

Way to Earn from Youtube – Youtube से पैसे कमाने का तरीका

दोस्तों अगर आप के पास कोई भी अनोखा talent है, या फिर कोई ऐसी information है, जो की दूसरे लोगो के काम आ सकती है, तो उस information का एक Video बनाकर आप उसे Youtube पर Share कर सकते है। इससे आप  Famous तो बन ही सकते है पर साथ साथ आप अपनी उस Creativity से पैसा भी कमा सकते है। आप किसी भी topic पर Video बना सकते है जो आपको अच्छे से आता है या जिसमे आप expert हो जैसे – Some Tips, Teaching Yoga and Exercising Ways, Rating to Mobiles and Gadget, Movie Reviews, Reviews on Different places you visited, Singing, Dancing, Teaching, Beauty Parlour, Cooking आदि किसी भी प्रकार के Videos जो लोगों को पसंद आये। YouTube से पैसे कमाने के लिए आप को High Quality का Video बनाना होगा जिसे लोग पसंद करें और बार-बार देखना चाहे। उसके बाद उस Video को Advertising Networks में Monetize करना होता है। उसके बाद जब आप के Youtube Video Channel पर Traffic/Views आना शुरू होगा, यानि लोग उसे देखना शुरू करेंगे तो उसके बाद आप पैसे कमाना start कर दोगे।

दोस्तों मैं आज इस Post के माध्यम से आपको Youtube से पैसे कमाने की पुरी process detail में बताऊंगा। जिसे मैंने कुल 4 Steps में divide किया है।

Step 1 : अपना YouTube channel बनाना और YouTube पर video upload करना।
Step 2 : YouTube पर video को Monetize करना मतलब Ads से लिंक करना।
Step 3 : Video की Traffic/Views बढ़ाना मतलब SEO करना।
Step 4 : आपका कमाया हुआ पैसा आपके Account में कैसे आएगा।

Step 1 – Create Youtube Channel and Upload your Video –

  1. सबसे पहले आपको Youtube पर Account बनाना होगा, अगर आप के पास पहले से ही का Gmail Account है तो आप को नया Account बनाने की जरुरत नहीं है, क्योंकि Youtube भी Google की ही एक Service है और Google की सभी Services जैसे Google, Gmail, Youtube, Google Drive, Google Adsense, Google Adwards, Google Plus, Google Analytics, Play Store आदि  एक ही Gmail Account से manage की जा सकती है। यदि फिर भी आपके पास Gmail का भी Account नहीं है तो यहाँ पर जाकर create कर सकते है।
  2. उसके बाद आप Youtube पर Login करके अपना Account Open करे।
  3. इसके आप अपना एक Original Video बनाए, जिसे आप Youtube पर  डाल सकें। जो भी वीडियो आप बनाए वो 100% आप का होना चाहिए, मतलब आपका Video एकदम unique होना चाहिए। कहीं से copy किया और चुराया हुआ नहीं होना चाहिए।
  4. इन सब के बाद आप अपना Video Youtube पर upload करें। इसके लिए आप अपने Youtube Account के Right Corner में Upload के Option पर जाये और अपना Video select करे।
  5. Video Upload होने के बाद उसको अच्छा सा title दे, Description में Video के बारे में 300-400 words में लिखे, Tags वाले Field में Video से related Keywords डाले और Publish करे।
    इसके बाद आप के Video को लोग देखना start करेंगे मतलब लोग view करना शुरू करेंगे।
  6. इसी प्रकार से आप Regular अपने Videos बनाकर Upload करते जाएँ। उसके बाद आती है दूसरी step Monetizing की, जिससे आप पैसे कमाएंगे।

Read – Freelancing se Online paise kaise kamaye – (Coming Soon……..)

Part 2 – YouTube पर video को Monetize करना

दोस्तों Youtube से पैसे कमाने के बहुत से Options मौजूद है जिनमे से मैं 2 सबसे important “Google AdSense” और “Affiliate Marketing” के बारे में इस article के माध्यम से आपको बताऊंगा।

1. Google AdSense –

  1. यह Youtube पर उपलब्ध तरीकों में सबसे अच्छा है उसके लिए सबसे पहले आप Youtube पर Login करे लें। इसके बाद Youtube के Logo के नीचे My Channel के Option पर click करें।
  2. अब Search Bar के ठीक नीचे Video Manager का Option होगा , उस पर click करें इससे आपका Video Manager Open होगा जहाँ से आप अपने सभी Videos को manage कर पाओगे। अब वापस Right Side में Channel के Option पर click करें।
  3. जब सामने आपको Monetisation का Option दिखाई देगा, इसको Enable कर दे। इसके बाद आपके सामने एक Pop-up Window खुलेगी, जिसे आपको step-by-step Follow करना है।
  4. अब जैसे ही आप सारी steps पूरी कर लेते है, वापस Video Manager में  पहुँच जायेंगे। वहां आप देखेंगे कि आपने जो Video upload किया था उसके सामने एक $ का Sign आ रहा होगा, जिसका मतलब है कि आपका Channel monetize हो चुका है।
  5. अब आपको प्रत्येक Video को Monetize करना होता है, इसके लिए जिन Videos को monetize करना है उसे Checkbox से select करें और ठीक ऊपर Action पर click करें वहां आपको Monetize का Option मिलेगा जिसे select करें आपके सभी Videos Monetize  हो जायेंगे और सभी के सामने एक $ का Sign आ जायेगा।
  6.  अब आपको अपना AdSense Account Youtube से link करना है इसके लिए Channel Tab में Monetisation पर click करें अब “How will I be paid?” पर click करें इसके बाद उसमें “Associate an AdSense account” का link दिखाई देगा उस पर click करना होगा। (AdSense Account वास्तव में वह Account होता है जहाँ से आप अपने Ads को manage करते है और आपने कितना पैसा कमाया है उसकी सारी information होती है)
  7. अब यदि पहले से आपका AdSense account बना हुआ है तो वो इसके साथ Associate हो जायेगा नहीं तो आपको कुछ steps follow करने को कहेगा। सबसे पहले next करे > फिर Sign in पर click करें > फिर Save and Continue पर click करें > अब एक form मिलेगा जिसे भरकर submit करें। इस प्रकार से आपका AdSense Account Youtube से link हो जायेगा।

Note – एक average video जिसको 100,000 views मिलते है वे लोग Google AdSense की help से कम से कम $250-$500 dollar तक कमा सकते है।

Read – AdSense Apply Karne Se Pehle kin Bato Ka Dhyan rakhe – (Coming Soon……)

2. Affiliate Marketing & CPA –

  1. दोस्तों आजकल बहुत सी websites है जो खुद का Affiliation Program चलाती है जैसे – Clickbank, Silicon house, cj, Amazon आदि। तो आपको सबसे पहले कोई अच्छे Affiliate Network में जाकर उसके लिए Registration करना है।
  2. उसके बाद आपको अपने Affiliate Product का link generate करना है।
  3. अब आपको उस product का एक Promotional Video बनना होगा, उसके बाद उस Video को Youtube पर Upload करना होगा।
  4. अब आप अपने Affiliate link को Youtube के Description में डाल दें, जिससे कि लोग उस Video में उस Product को देखकर और प्रभावित होकर उस link के माध्यम से उस Product खरीद सकें।
  5. जब भी कोई user उस link के माध्यम से उस Product खरीदेगा या Signup जैसा कोई action लेता है, तो उससे आप को पैसे earn होंगे।

नोट : इस दो तरीकों के अलावा आप अपने खुद का Product Sell करके और अपना Video किसी दुसरे को बेचकर भी पैसे कमा सकते है

Read – Affiliate Marketing क्या है और इससे Online पैसे कैसे कमाये ?

Step 3 – Video की Traffic/Views बढ़ाये (SEO करें)

दोस्तों यहाँ तक सब कुछ आसानी से हो जाता है। असली मेहनत अब शुरू होती है कि लोगो को आपके Video के बारे में कैसे पता चले और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके video को देखने कैसे आये। आपके Video की Traffic/Views बढ़ाने के लिए आपको इसका SEO (Search Engine Optimization) करना होगा। इसके लिए आप शुरुआत में अपने Videos का link अपने Blog, Website, Facebook, Twitter, Whatsapp, E-mail या किसी अन्य तरीके  से अपने दोस्तों को भेजें, आपके दोस्त आपके लिंक पर क्लिक करके आपकी विडियो को देखेंगे और धीरे धीरे इस पर views बढ़ना start होंगे। अपने Visitors से Comments के माध्यम से बातचीत करें और उनके Comments का जवाब दे। हो सके तो उनके Questions पर सीधे तौर पर संबंधित Video भी कभी कभी बनाएं। इससे लोग आपसे जुड़ाव महसूस करेंगे और अधिक संख्या में Visitors आपके channel पर आयेंगे।

Step 4 – YouTube से पैसे आपके Account में कैसे आएगा ?

यह सबसे popular और सभी readers का common सवाल है की जो भी पैसा हम Video या Blogging से online earn करते है वह हमारे Account में कैसे आएगा। दोस्तों यह बहुत ही आसान है और इसमें कोई धोका या fraud भी नहीं होता है। अभी हमने देखा कि जितना भी पैसा हम Youtube या Blogging से earn करते है वह प्रत्येक month हमारे AdSense account में आता है। अब आपको Bank Account details AdSense पर डालनी होती है means आपका Bank Account आपके AdSense Account से link होता  है जिसे Google द्वारा Approve किया जाता है जिसमे 2 से 7 दिन लग जाते है। इसके बाद हर month आपके Bank Account में पैसा Automatically Transfer हो जाया करेगा।

Note – Adsense पैसे तभी आपके Account में transfer करेगा, जब आप के AdSense Account में $100 से ज्यादा money होंगे।

||Thank You||

तो दोस्तों ये post थी “Youtube से पैसे कमाने के बारे में हिन्दी में”। इस post से सम्बंधित कोई भी question अगर आपके दिमाग में हो या कुछ समझ नही आया हो तो आप comment करके मुझसे पूछ सकते है। मुझे आपकी सहायता करके बहुत प्रसन्नता होगी। आपको यह Post कैसी लगी please comment करके मुझे बताये। आपके comments और सुझाव मेरे लिए बहुत आवश्यक तथा प्रेरणादायक होंगें। वैसे उम्मीद करता हूँ कि आपको यह Post पसंद आई होगी। दोस्तों अगर आपको यह post पसंद आये तो इसे बाकी दुसरे लोगों और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे साथ ही मेरे Facebook Page को Like करे। Dear Friends, मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं आपको कुछ अच्छी और सही जानकारी प्रदान करू और अगर आप यहाँ से कुछ सीख रहे हो तो यह आपकी जिम्मेदारी बनती है उस जानकारी को निचे दिए गए links पर Click कर शेयर करे और अपने दोस्तों तक पहुँचाये।

Chandan Saini

दोस्तों मेरा नाम Chandan Saini है और मैं एक IT Professional और Blogger हूँ। इस website को बनाने का मेरा एकमात्र लक्ष्य यही था कि मैं उन लोगों या students की मदद कर सकू, जो internet पर बहुत कुछ सीखना और पढ़ना चाहते है या जो blog और website मे interest तो रखते है परन्तु English अच्छी ना होने के कारण ज्यादा कुछ नही कर पाते है। आपको इस website पर Technology, Social Media, SEO, Blogging, Domain and Hosting, Success Stories, Self Improvement, Online Business, Biography, Gadgets, Tech Tips, Internet, Computer, Laptops, Mobile आदि सभी प्रकार की जानकारी हिन्दी में मिलेगी।
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
7 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Mahesh
Mahesh
7 years ago

very helpful post sir.
agar is par ak video banakar bataye to jyada accha rahega hamare liye

Shiv
Shiv
7 years ago

Good…. thanks for this valuable information

DHARMENDRA
DHARMENDRA
7 years ago

I want to upload own you tube. I wrote a song and sing also. How can i earn money through my bank account. Why 100 dollar is compulsory should have in Google absence account ? If i’ve no 100 dollar then i can’t earn money.

saan
saan
6 years ago

youtube se pese kamana aasan hai bass hame kuch baato ka dhyan rakhna padta hai varna channel band bhi ho sakta hai

Vivek Bisht
Vivek Bisht
6 years ago

hello chandan bro
nice post, bahut hi helping h un logo k liye jinke mn me youtube content creation or youtube marketing success ko lekar bahut se sawal hote h. yah ek or article h jo hamare Hindi readers ke liye youtube k bare me kaafi helpful ho sakta h यूट्यूब वीडियो मार्केटिंग क्या है और क्यों इतनी तेजी से फ़ैल रहा हैं
thanks again for share it.