Little Chef & YouTuber : Nihal Raj Aka Kicha – उम्र 6 साल और कमाई हर Video से 1 लाख

Hello Dear Friends,

आपके अपने Best E-Learning Blog CSC पर आपका स्वागत है।

आज की यह पोस्ट है एक 6 साल के बच्चे के बारे में जो हर महीने लाखों रूपये कमा रहा है और सबसे कम उम्र का YouTube Celebrity है। “Post about a 6 year old Kochi boy Nihal who is youngest YouTube earner – Around 1 Lakh par Video.” दोस्तों आप में से 95% लोगों को तो यह भी पता नहीं होगा कि 6 साल की उम्र में आपने क्या-क्या किया था। जिस उम्र में बच्चों को ठीक से यह भी नहीं पता होता कि उन्हें क्या खाना चाहिए और क्या नहीं। ठीक उसी उम्र में निहाल राज Cooking की दुनिया में एक बड़ा नाम कमा चूका है। उसका Cooking के Videos YouTube पर लाखों hits बटोर रहे है और आज वो इस छोटी सी उम्र में हर Videos से लाखों रूपये कमा रहा है। उसका नाम दुनिया के बड़े बड़े stars की जुबान पर है।

दोस्तों आपने India का popular Cooking show “Junior Master Chef” देखा होगा जिसमें छोटे-छोटे बच्चे नई नई recipes बनाते है और हम सभी को आश्चर्यचकित कर देते है। लेकिन इस 6 साल के बच्चे को cooking करते देखने के बाद आप दुनिया के सभी Master Chefs को और सभी Cooking shows को भूल जायेंगे। यह 6 साल का “निहाल राज अका कीचा” अपनी cooking के हुनर से भारतीयों का ही नहीं विदेशीयों का भी दिल जीत रहा है। कोच्चि का रहने वाला Nihal Raj aka Kicha आज महज 6 साल की उम्र में एक बड़ा YouTube Celebrity है उसका अपना खुद का YouTube Channel है। आज इस छोटे से बच्चे का नाम Facebook के संस्थापक Mark Zuckerberg और दुनिया की सबसे मशहूर पाकशास्त्री Ellen DeGeneres जैसी हस्तियों की जुबान पर है।

कैसे हुई शुरूआत ?

कहते हैं कि होनहार पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं और कोच्चि शहर में रहने वाला 6 साल का ‘निहाल राज’ भी उन्हीं होनहार पूतों में से एक है। निहाल पहली Class का Student है। उनके पिता Rajagopal Krishnan और माता Ruby Rajagopal है। निहाल एक ऐसे family से belong करते है जहाँ सभी कुकिंग और खाने के शौक़ीन है। यहीं पर 4 साल की उम्र में अपनी मां को Kitchen में काम करते बड़े गौर से देखा करते थे। इसी दौरान एक दिन उन्होंने भी जिद की कुछ पकाने की, तो उनकी माँ ने उन्हें एक simple सी recipe पकाने को दी। इस प्रकार वो धीरे धीरे recipes पकाने लगे और एक दिन ऐसे ही कुछ पकाते हुए का उनका एक video बना कर उनके पिता ने अपने facebook account पर upload कर दिया। लोगों ने जब इस वीडियो को देखा तो सबने इसकी तारीफ की। इसके बाद निहाल के पिता ने YouTube पर Channel “KichaTube” बनाने का फैसला किया। जिस पर निहाल की करते हुए की Videos upload की जाने लगी। और इस तरह शुरू हुआ उनकी सफलता का सफर।

कैसे आये दुनिया की नज़रों में ?

6 साल का यह छोटा सा chef उस समय limelight में आया जब Facebook ने हाल ही में उनके एक video के राइट्स $2000 में खरीदे। यह video उनकी पसंदीदा डिश Mickey Mouse Mango Ice-cream बनाने सम्बन्धी था। इस पर Nihal की माँ Ruby ने बताया, “यह हमारे लिए एक बहुत बड़ा surprise था, Facebook से हमें mail आया और उन्होंने Nihal के एक video को खरीदने में interest दिखाया”। Times of India की report के अनुसार Nihal सबसे कम उम्र का व्यक्ति है जिसने facebook को कोई video बेचा है।

इसके बाद दुबारा वो सुर्ख़ियों में तब आये जब उन्हें United States के सबसे famous अन्तराष्ट्रीय कुकिंग शो “The Ellen DeGeneres Show” का invitation आया। इस शो को दुनिया की सबसे मशहूर पाकशास्त्री Ellen DeGeneres होस्ट करती है। उनके अनुसार Nihal अभी तक सबसे कम उम्र का Guest है जिसे इस Show में invite किया गया है। इस पर Nihal के पिता ने बताया कि “जब facebok ने Nihal का Mango Ice-Cream Recipe वाला video खरीदा तो इसके बाद Ellen और उनकी team ने Nihal को notice किया। उसके बाद Ellen के show से मुझे एक mail आया। इसके बाद हमारे बीच कुछ Skype chats हुई, कुछ producers और later check हुए और फिर finally मुझे confirmed कर दिया और recording date भी दे दी। सभी तरह के Travel and hotel expenses उनके द्वारा ही उठाये गए थे।

निहाल राज अका कीचा” पहली बार United States गए और इस show में उन्होंने “Puttu” नाम की एक recipe पकाई जो कि एक traditional Kerala breakfast snack है जिसे चावल के powder, केले, शहद और किसे हुए नारियल से बनाया गया था। इस recipe को टेस्ट करने के बाद show की होस्ट और America की सबसे बड़ी TV Personality “Allen” ने कहा, “Dish was very Delicious, This kid is cute. He showed me how to cook Puttu kutti.” और Ellen ने इस episode का एक video भी September 23 को facebook और उनके Youtube Channel पर post किया। इस विडियो को शेयर करने के 24 hours में ही यह video 3 lakh views के साथ 3rd रैंक पर था। आप भी इस विडियो को यहाँ देख सकते है।

आज है खुद का YouTube चैनल और कमाई लाखों में

गौरतलब है कि निहाल का निकनेम ‘किचा’ है और उनका यूट्यूब चैनल भी इसी नाम से है। वे KichaTube – “The Little Chef” के नाम से इस YouTube चैनल पर दिखते हैं। यह Chaannel उन्होंने जनवरी 2016 में शुरू किया और अब तक 62 से ज्यादा videos upload कर चुके है और उसके Chaannel पर करीब 15000 Subscribers है। Nihal Raj Kicha को यह प्रेरणा 9 वर्षीय इवान से मिली। इवान का भी अपना YouTube Channel है जहाँ पर वे अपने खिलौनों का review देते हैं। निहाल 4 साल की उम्र से खाना बनाने का शौकिन है। वह अपने खाना बनाने की सभी videos को अपने YouTube चैनल ‘KichaTube’ पर upload करता है इस पूरे क्रम में सबसे खूबसूरत बात है कि internet users उनकी मासूमियत और पाक कला के दीवाने हुए जा रहे हैं। इसके अलावा उन्हें मिलने वाले पैसे तो हैं ही। अपने इन videos से वो लाखो रूपये महीना कमा रहे है।

अगर आप भी कमाना चाहते है YouTube से तो यह भी पढ़े –

Must Read : How to Make Money from Youtube in Hindi – Youtube से पैसे कैसे कमाये

Must Read : Top 7 Online Business Ideas without Investment – जानिये हिन्दी में

Must Read : Affiliate Marketing क्या है और इससे Online पैसे कैसे कमाए?

क्या है Future Plan ?

जब उनसे future plan के बारे में पूछा गया तो “kicha” ने बताया कि वह एक Astronaut Chef बनना चाहता है, ताकि वह space में जा सके और cooking कर सके। वह एक ऐसी machine बनाना चाहता है, जिसमे Gravity हो और जिससे Space में भी कुछ पकाया जा सके।

||Thank You||

तो दोस्तों ये Post थी एक 6 साल से बच्चे “निहाल राज अका कीचा” के बारे में जो इतनी कम उम्र में YouTube से लाखों रूपये कमा रहे है। उम्मीद करता हूँ कि आपको यह Post पसंद आई होगी। दोस्तों अगर आपको यह post पसंद आये तो इसे बाकी दुसरे लोगों और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे साथ ही मेरे Facebook Page को Like करे। Dear Friends, मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं आपको कुछ अच्छी और सही जानकारी प्रदान करू और अगर आप यहाँ से कुछ सीख रहे हो तो यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि उस जानकारी को निचे दिए गए links पर Click कर शेयर करे और अपने दोस्तों तक पहुँचाये।

Chandan Saini

दोस्तों मेरा नाम Chandan Saini है और मैं एक IT Professional और Blogger हूँ। इस website को बनाने का मेरा एकमात्र लक्ष्य यही था कि मैं उन लोगों या students की मदद कर सकू, जो internet पर बहुत कुछ सीखना और पढ़ना चाहते है या जो blog और website मे interest तो रखते है परन्तु English अच्छी ना होने के कारण ज्यादा कुछ नही कर पाते है। आपको इस website पर Technology, Social Media, SEO, Blogging, Domain and Hosting, Success Stories, Self Improvement, Online Business, Biography, Gadgets, Tech Tips, Internet, Computer, Laptops, Mobile आदि सभी प्रकार की जानकारी हिन्दी में मिलेगी।
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments