PUBG Mobile Game क्या है और PUBG को डाउनलोड कैसे करें ?

दोस्तों, आज कल Internet पर एक नाम बहुत देखने-सुनने को मिल रहा है. और यह नाम है PUBG Mobile. आज आपकी Facebook WallPost, Instagram Handle से लेकर YouTube के Trending Page तक हर जगह यही नाम छाया हुआ है. ख़ास तौर पर उन लोगों के लिए बहुत Interesting है जो PC या Mobile पर Game खेलना पसंद करते है क्योंकि वास्तव में PUBG एक Game है जो सभी Gamers को ध्यान में रखकर बनाया गया है।  यह Game इतना अधिक Popular हो चुका है कि इसका नाम अब तक सबसे ज्यादा बिकने वाले Games  की सूची में शामिल हो चुका है। ऐसे में आपके दिमाग में भी विचार आया होगा कि आखिर ये PUBG Mobile Game क्या है (What is PUBG Mobile Game in Hindi) और यह इतना Viral क्यों हो रहा है? अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे है तो आप बिलकुल सही जगह है.

[amazon_link asins=’B009REOKKG,B00MHKGRJE,B01A22S5FW,B009PGDVZ6,B007OU87T0′ template=’ProductCarousel’ store=’aviorsource-20′ marketplace=’IN’ link_id=’cdbea238-ddbd-11e8-998d-dfbae2c2cc61′]

वैसे तो इस PUBG Game के बारे में बहुत से लोग जानते है लेकिन अभी बहुत से लोग ऐसे है जो इस PUGB Mystery को नहीं समझ पाए है.  तो दोस्तों आज की इस Post में मैं आप सभी को PUBG Mobile Game के बारे में सब कुछ विस्तार से बताऊंगा  जैसे – PUBG Game क्या है, PUBG Game download  कैसे करेंगे PUBG Game कैसे खेलते है, PUBG Game की Full form क्या है  तथा PUBG Game winner होने के लिए क्या Startiges क्या अपनाना चाहिए ये सभी आपको इस Article में जानने और समझने को मिलेगा तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अच्छे से पढ़ें

PUBG Mobile Game क्या है ?

PUBG Mobile Game kya hai aur PUBG kaise download kare

PUBG का Full Form है – Player Unknown’s Battle Grounds. दोस्तों यह एक Computer और Mobile पर खेला जाने वाला Online Multiplayer Action Game है। इस Game को सबसे पहले 2017 में World Wide Launch किया गया था। लेकिन उस वक़्त इसे केवल Microsoft Windows User के लिए ही Launch किया गया था। इसके बाद इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसको Android और iOS Users के लिए भी Launch कर दिया गया। इस PUBG Game को बनाने का श्रेय Korean Video Game बनाने वाली एक Company Bluehole को जाता है जबकि इसको Publish करने का काम Tencent Games के द्वारा किया गया है।

PUBG Game एक प्रकार का Online Shooter Game है,  जिसमें आपको जीतने के लिए  लोगों को मारना होता है। लेकिन यह Game इतना आसान नहीं होता है जितना कि हम सोचते है। क्योंकि PUBG Game की शुरुआत में एक साथ 100 Players को एक Island पर उतारा जाता है। और इस तरह शुरू होता है एक-दूसरे को मारने के रोमांच का सिलसिला। अब आपको PUBG Game का Winner बनने के लिए बाकि के 99 Players को मारना होता है। अब इसमें सबसे रोमांचक बात यह है कि जैसे-जैसे Game आगे बढ़ता जाता है Island को छोटा कर दिया जाता है।जिससे Players को ज्यादा छुपने की जगह नहीं मिलती है और Game का मज़ा दुगुना हो जाता है।

 

PUBG Mobile Game इतना Viral क्यों हो रहा है?

आजकल लगभग सभी Youngsters के दिमाग पर इस PUBG Game का नशा छाया हुआ है। ये Game इतना ज्यादा Addictive है की एक बार खेलने पर आप इसे छोड़ नहीं सकते। यह पूरी तरह से आपके दिमाग में छाया रहता है और आपको बार-बार यह Game खेलने की इच्छा होती है। खास बात यह है कि इसमें लोगों को मारकर winner होना होता है, इसलिए ज्यादातर Gamer इस PUBG Game में विशेष Interest रखते हैं और यही कारण है कि यह PUBG Game बहुत ही कम समय में इतना अधिक viral हो गया है। इसके अलावा भी कई कारण है जिसकी वजह से यह गेम इतना अधिक Popular है – PUBG Game बिल्कुल free भी है और इसे Download करने के लिए किसी प्रकार के पैसों का भुगतान नहीं करना होता है। इसको खेलने के लिए जो  Hardware Requirements चाहिए होती है वो भी बहुत ही कम है जिससे आप इसे किसी भी Smartphone में आसानी से चला सकते हो। इसका एक और सबसे बड़ा कारण है कि यह सभी Platform में उपलब्ध है जो की इसके Users Base को काफी बढ़ा देता है। यह GTA की तरह ही एक Internet Based Action Game है। चूँकि ये Action Based है इसलिए ये लोगों को Thriller प्रदान करता है। इसे सभी वर्गों के लोगों वो चाहे बच्चे हो, नौजवान हो या फिर वयस्क सभी को यह Game पसंद आता है। वो अपने Tension को भूल जाने के लिए कुछ समय इस game को खेलना ज्यादा पसंद करते हैं  यकीन मानिए अगर आप भी PUBG Game को एक बार खेल लेंगे तो आपका भी मन बार-बार इस Game को खेलने का होगा।

PUBG game के Feature:-

इस Game में आपको बहुत सारे Features मिलते है। जो आपको हम आगे बता रहे है चलिए जानते है इसके Features के बारे में।

[tie_list type=”thumbup”]

[/tie_list]

Officially PUBG mobile :-

इस Game में सबसे पहले 100 Players को एक साथ 8X8 Km के एक Island पर Aeroplane की सहायता से उतार दिया जाता है।इस वक़्त आपके पास लड़ने के लिए किसी भी प्रकार का हथियार नहीं होता है और हथियार एवं अन्य सामान जो भी Game में उपलब्ध होता है, उसे आपको  खोजना पड़ता है। आपको इसी Island पर बने घरों में से जरूरत की सारी चीजें Collect करनी होती है जैसे कि Weapons, Food, Bag, Clothes इत्यादि। अब आपको इन्ही 100 में से 99 को मारते हुए अंत तक जीवित बचना होता है और तभी आप Winner बन पाते है। 

High-Quality Graphics HD Audio और HD Map:-

PUBG Game में powerful Unreal Engine 4 का इस्तमाल हुआ है।जो बहुत ही बेहतरीन realistic gameplay effects और visual experience पैदा करता है। इसके साथ एक बड़े पैमाने पर HD मैप होता है, जो दुश्मनों को ढूंढने में भी बहुत मदद करता है। इस Game के Map को याद रखना बहुत ही आसान है। यह Map आपको Real City में होने जैसा Feel करवाता है। इसके अलावा इस Game में आपको high-quality audio, immersive 3D sound effects और 7.1 channel surround sound मिलता है। जिससे इस game को खेलने का मज़ा दुगुना हो जाता है। ध्यान रहे आप मैप का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें ताकि आपको दुश्मनों का ठिकाना पता लग सके और ऑडियो को भी जरूर ध्यान में रखें ताकि  दुश्मनों को समझने में आसानी हो।

Realistic Weapons:-

इस गेम में Developers के द्वारा सभी realistic weapons देने हरसंभव  प्रयास किया गया है। इसलिए Game में आपको Weapons बिल्कुल Real Weapons की तरह ही मिलते है। जैसे – Firearms, Melee Weapons, Throwables Realistic ballistic और Travel trajectories जिससे कि players को बहुत सारे option मिल जाते है।  इसमें दुश्मनों को shoot, beat down, या incinerate करने के लिए किसी real battle की तरह ही सब कुछ चीज़े मिलती है। इसके अलावा भी Shooting Location, तथा Scope Zoom के साथ आपको Real Gameplay मिलता है।

अपनें Friends के साथ Team Up कर सकते हैं :-

इस Game के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसमें अपने दोस्तों के साथ Team  बनाकर भी खेल सकते हैं इससे फायदा यह है की अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं क्योंकि Team  के दुसरे Members जरुरत पड़ने पर आपको Weapons, Food आदि दे सकते हैं और इसके अलावा वे आपको नयी Life भी दे सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने दोस्तों के साथ Voice Chat भी कर सकते हैं यदि आप इसे अकेले खेलते हैं तो सारा कुछ आपको ही करना पड़ता है और आपको किसी प्रकार का कोई Support नहीं मिलता है।

Travelling करने की सुविधा:-

इस Game में  players को Travel करने के लिए बहुत से option दिए गए हैं, जैसे – Boats, Car, Trucks, Motorcycles आदि जिसकी सहायता से आप आसानी से Playzone में पहुँच सकते हो, अपने दुश्मन को खोज सकते हो और मन चाहे ढंग से दुश्मनों का सफाया कर सकते हो। इसके साथ आप दुश्मनों के attack से बचने के लिए भी इन यानों का इस्तमाल कर सकते हैं

PUBG game को खेलने के लिए क्या होना जरूरी है ?

PUBG Game इस समय लगभग सभी popular Platform के लिए उपलब्ध है और इस Game को Android, iOS या windows  किसी भी प्रकार के Platform पर download किया जा सकता है इस PUBG Game का साइज लगभग 1.40  GB (Android ) से ऊपर है,  इसलिए यदि आप मोबाइल या Computer पर यह Game खेलना चाहते हैं तो आप तभी इस Game को download करके खेल सकते हैं जब आपके पास निम्न Configuration वाला System या Mobile हो –

PC Configuration –

[tie_list type=”heart”]

  • OS: हमारा Computer 64-bit Windows 7, Windows 8.1, Windows 10 के साथ होना चाहिए
  • Processor: System में कम से कम Intel Core i3-4340 / AMD FX-6300 processor होना चाहिए
  • Memory: 6GB RAM होनी चाहिए
  • Graphics:  2GB Graphics Card होना चाहिए
  • Direct-X: Version 11 होना चाहिए
  • Network: अच्छी Speed वाला Broadband Internet connection होना चाहिए
  • Storage: 30 GB available space होना चाहिए

[/tie_list]

[amazon_link asins=’B07DJHXWZZ,B01DDP7D6W,B071HWTHPH,B078BNQ313,B077Q19RF9,B07DJHV6S7′ template=’ProductCarousel’ store=’aviorsource-20′ marketplace=’IN’ link_id=’967f1e95-ddc1-11e8-8f5f-3dcd2a727dc7′]

Mobile Configuration –

[tie_list type=”heart”]

  • OS: Android 5.1.1 यानि lollipop या उससे ऊपर का version एवं  iOS 9 या इससे अधिक होना चाहिए
  • Processor:  Snapdragon 625 या अधिक और MediaTek में X30, X25, X10, MT6797T, MT6797, MT6795 आदि
  • Storage: 16 GB Space कम से कम होना चाहिए
  • Memory: 2 GB RAM कम से कम होनी चाहिए
  • Network: Fast Speed वाला internet Connection होना चाहिए

[/tie_list]

अगर हमारे पास ये सभी Requirements है तो हम इस Game को अपने Mobile या Computer में Download कर खेल सकते है

 

PUBG Download Kaise Kare?

यदि आप PUBG Game को अपने Mobile में खेलना चाहते हैं तो बिना किसी परेशानी के आसानी से Download करके खेल सकते हैं। इसके लिए Android users Playstore और iOS users Apple store से बड़ी ही आसानी से इस गेम को search करके Download कर सकते है लेकिन फिर भी आपकी सुविधा के लिए मैं Direct Download Link यहाँ पर दे रहा हूँ ताकि आपको इसे खोजने में परेशानी न हो

PUBG Mobile में Download करें

[button color=”green” size=”small” link=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tencent.ig” icon=”fa-download” target=”true” nofollow=”true”]PUBG Android Mobile Download[/button]

PUBG Mobile एप्पल फ़ोन में Download करें

[button color=”green” size=”small” link=”https://itunes.apple.com/us/app/pubg-mobile/id1330123889?mt=8″ icon=”fa-download” target=”true” nofollow=”true”]PUBG Apple Mobile Download[/button]

PUBG Windows में Download करे

[button color=”green” size=”small” link=”https://buy.battlegroundsgame.com/” icon=”fa-download” target=”true” nofollow=”false”]PUGB Windows System Download[/button]

[divider style=”solid” top=”20″ bottom=”20″]

PUBG को हम Android और iOS के लिए तो direct download कर सकते है। लेकिन system में download करने के लिए हमें इसे खरीदना पड़ता है और इस समय PUBG Gameकी कीमत India में Rs. 999 है। लेकिन कई बार हमें Flipkart और Amazon जैसी Websites पर discount भी मिल जाता है।

PUBG Game कैसे खेलते है

जैसा कि हमें  पता हैं की यह एक Strategic Battle Game है जिसमें आखिर में जीवित रहने वाले player को ही winner घोषित किया जाता है. इसलिए आपको इस Game को जीतने के लिए अपने आप को अंत तक बचाए रखना होता है।

[tie_list type=”thumbup”]

[/tie_list]

इस Game को शरू करने के लिए आप Facebook से login कर सकते है ताकि आपका Record सुरक्षित रहता है। इसमें आपको Game खेलने के लिए दो options मिलते है एक Single Player के लिए और दूसरा Multi-Players के लिए। अगर आप इस गेम को जीतना चाहते है तो आपको Multi-Players के साथ खेलना चाहिए। अगर आप Multi-Players खेलना चाहते है तो आप अपने Facebook friends को भी Game खेलने के लिए invite कर सकते है और खुद की एक टीम बनाकर खेल सकते है। लेकिनअगर आप चाहे तो अकेले भी इस Game को खेल सकते है।

जब Game स्टार्ट होता है तो सबसे पहले आपको आसमान से एक parachute की सहायता से बाकि के साथियों के साथ (कुल 100 Players) किसी 8X8 Km के Island पर उतारा जाता है। उस समय यह Island बहुत बड़ा होता है, लेकिन जैसे जैसे Game आगे बढता जाता है वैसे-वैसे यह छोटा होता जाता है। जिससे की Players को छुपने के लिए बहुत ही कम जगह रह जाती है। जब शुरुआत में आप Island पर उतरेंगे तो आपके पास कुछ नहीं होगा। लेकिन इस Island पर सब कुछ मौजूद है जिसे खुद को ही ढूंढना पड़ता है, जैसे:- weapons, Gun, oil, Car, Boats आदि। इन सभी की सहायता से खुद को छुपाते हुए बाकि के Players को ढूंढ़कर  मारना होता है।

जब Game स्टार्ट होता है तो सबसे पहले आपको आसमान से एक parachute की सहायता से बाकि के साथियों के साथ (कुल 100 Players) किसी 8X8 Km के Island पर उतारा जाता है। उस समय यह Island बहुत बड़ा होता है, लेकिन जैसे जैसे Game आगे बढता जाता है वैसे-वैसे यह छोटा होता जाता है। जिससे की Players को छुपने के लिए बहुत ही कम जगह रह जाती है। जब शुरुआत में आप Island पर उतरेंगे तो आपके पास कुछ नहीं होगा। लेकिन इस Island पर सब कुछ मौजूद है जिसे खुद को ही ढूंढना पड़ता है, जैसे:- weapons, Gun, oil, Car, Boats आदि। इन सभी की सहायता से खुद को छुपाते हुए बाकि के Players को ढूंढ़कर  मारना होता है।

इस Game की सबसे ख़ास बात है कि आपको Red Colurs के circles में ही रहना होता है जैसे ही आप इस लाल घेरे से बाहर जाते है तो मर जाते है। Game की शुरुआत में यह घेरा बड़ा होता है लेकिन आगे बढ़ने पर धीरे-धीरे छोटा होता जाता है जो इस Game को और मुश्किल बना देता है। यदि आप किसी दुश्मन को मार देते है तो वहां एक हरे रंग का Signal बनता है। आप उसके पास जाकर उनकी सारी चीजें ले सकते हैं।

PUBG से Contact कैसे करें

अगर आप PUBG खेलते हैं और आपको यह game अच्छा लगता है, साथ में आप इसे enjoy भी करते हैं तब आप इनके Facebook page को join भी कर सकते हैं इनके साथ जुड़ने के लिए. PUBG MOBILE Official Facebook Page: http://www.facebook.com/PUBGMOBILE

अगर आपका कोई सवाल है जिसे आप पूछना चाहते हैं तब आप इसके customer service से भी contact कर सकते हैं इस Email id पर pubgmobile_cs@tencentgames.com

Conclusion

[box type=”shadow” align=”aligncenter” class=”” width=””]तो दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की PUBG Kya Hota Hai? PUBG game ke kya-kya Feature hai? PUBG Game Download Kaise Kare? यदि आपको Games खेलने का शौक है तो यह आपके लिए एक बेहतरीन गेम साबित होगा हालाँकि PUBG Mobile एक बेहतरीन Graphic से भरपूर शानदार गेम है लेकिन ऑनलाइन चलने की  वजह से यह आपके मोबाइल की बैटरी अधिक की खपत बहुत अधिक करता है. तो बेहतर होगा आप अपने पास एक [amazon_textlink asin=’B077RV8CCY’ text=’Power Bank ‘ template=’ProductLink’ store=’aviorsource-20′ marketplace=’IN’ link_id=’41ec22fe-ddba-11e8-a87a-918dcdc6422d’] जरूर रखे अगर आपके पास अच्छा [amazon_textlink asin=’B077RV8CCY’ text=’Power Bank ‘ template=’ProductLink’ store=’aviorsource-20′ marketplace=’IN’ link_id=’41ec22fe-ddba-11e8-a87a-918dcdc6422d’] नहीं है तो आप [amazon_textlink asin=’B077RV8CCY’ text=’यहाँ से खरीद सकते ‘ template=’ProductLink’ store=’aviorsource-20′ marketplace=’IN’ link_id=’41ec22fe-ddba-11e8-a87a-918dcdc6422d’] है.[/box]

।। Thank You ।।

उम्मीद करता हूँ दोस्तों कि आपको यह Post पसंद आई होगी। दोस्तों आप सभी से गुजारिश है कि अगर आपको यह post पसंद आये तो इसे बाकी दुसरे लोगों और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, जिससे उन्हें भी इसके बारे में जानकारी मिल सकेगी। दोस्तों आपको यह Post कैसी लगी? मुझे नीचे Comment में लिखकर जरूर बताएं ताकि मैं WTH को आपके लिए और बेहतर बना सकूँ। अगर आपका इससे सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे Comment करके मुझसे पूछ सकते है। मैं जरुर उन सवालों का जवाब देने की कोशिश करूँगा और मुझे आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी। 🙂 Dear Friends, मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं आपको कुछ अच्छी और सही जानकारी प्रदान करू और अगर आप यहाँ से कुछ सीख रहे हो तो यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि उस जानकारी को निचे दिए गए Share icons पर Click कर शेयर करे और अपने दोस्तों व सम्बन्धियों तक पहुँचाये। साथ ही मेरे Facebook Page को भी Like करे। मुझे भी आप लोगों के सहयोग की आवश्यकता है।

Chandan Saini

दोस्तों मेरा नाम Chandan Saini है और मैं एक IT Professional और Blogger हूँ। इस website को बनाने का मेरा एकमात्र लक्ष्य यही था कि मैं उन लोगों या students की मदद कर सकू, जो internet पर बहुत कुछ सीखना और पढ़ना चाहते है या जो blog और website मे interest तो रखते है परन्तु English अच्छी ना होने के कारण ज्यादा कुछ नही कर पाते है। आपको इस website पर Technology, Social Media, SEO, Blogging, Domain and Hosting, Success Stories, Self Improvement, Online Business, Biography, Gadgets, Tech Tips, Internet, Computer, Laptops, Mobile आदि सभी प्रकार की जानकारी हिन्दी में मिलेगी।
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments