How to Download Video from YouTube – YouTube से Video को कैसे Download करें ?

दोस्तों हम सोचते है How to download video from Youtube – Youtube se Video kaise Download kare ? Youtube se Video Download karne ka sabse Easy method kya hai? bina kisi software ke youtube se video kaise Download kare? आदि आदि, तो आज जानते है इन्हीं सब सवालों के जवाब इस Article में।

how to download video from youtube

Hello Dear Friends,

आपके अपने Best E-Learning Blog CSC पर आपका स्वागत है।

दोस्तों Internet की दुनिया में YouTube आज बहुत बड़ा नाम है और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Search Engine (पहला Google) है। अब जैसा कि आप जानते ही होंगे YouTube पर दुनिया के सारे videos मौजूद है यहाँ से आप कोई भी video, trailer, song, tutorial, etc देख सकते है। इतना ही नहीं दोस्तों आप YouTube पर अपने खुद के Videos upload करके Money भी Earn कर सकते है। मैंने अपनी एक पिछली Post में YouTube से पैसा कैसे कमा सकते है? इसके बारे में details बताया हुआ है।

Must Read : Youtube से पैसे कैसे कमाये जानिए -जानिए हिन्दी में

Must Read : How to make Money with YouTube – Full Guide in Hindi [Part – 1] ?

Must Read : How to make Money with YouTube – Full Guide in Hindi [Part – 2] ?

Must Read : How to make Money with YouTube – Full Guide in Hindi [Part – 3] ?

हम घण्टों YouTube पर कई तरह के Videos देखते है। कई बार हमें लगता है कि इस Video तो Download करके रखना चाहिए ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर उसे आसानी से देख सके। पर दोस्तों सवाल आता है कि YouTube से Videos को Download कैसे किया जाए ? क्योंकि YouTube तो ऐसी कोई सुविधा नहीं देता है जिससे आप सीधे ही Video को Download कर सके। अभी तक आपने YouTube से Video download करने के लिए बहुत सी Third Party Apps का use किया होगा। जैसे IDM, YTD, KeepVid, TubeMate, Orbit Downloader आदि। परन्तु ये सभी Problems करते है मसलन या तो ये कुछ दिन ही Free मिलते है या Video को Download ही नहीं कर पाते है या फिर बिच में Download Error दे देते है। अगर आप इन सभी का use करते करते Bore हो गए हो और एक ऐसा तरीका जानना चाहते है जिससे बिना किसी Software के directly YouTube से Video Download हो जाये तो यह Article आपके लिए है। आज मैं इस Post में आपको बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहा हूँ जिससे सीधे YouTube से ही Video Download हो जायेगा।

दोस्तों इस Post में मैं आपको YouTube से directly Videos Download करने के 2 तरीके बताने जा रहा हूँ जिसमे से शायद एक तरीका आपमें से बहुत से लोग जानते होंगे पर उसमे Ads बहुत ज्यादा आते है और बहुत से Ads Virus infected भी हो सकते है। लेकिन जो दूसरा तरीका है वो सबसे best है। तो सबसे पहले जानते है Best तरीका YouTube से Videos को Download करने का –

Method 1 – अपने Browser पर Add-on Install करके

दोस्तों यह तरीका केवल Mozilla Firefox Browser को ही support करेगा। उसका कारण यह है कि Chrome और YouTube दोनों ही Google के Products है और Google YouTube से सीधे ही Videos को download करने की इजाजत नहीं देता है। तो Chrome Browser इस Method को support नहीं करेगा। हालांकि कुछ months पहले Chrome भी इसे support करता था, पर बाद में Google ने इस सुविधा को Chrome से हटा दिया।

Step 1 : अपने Mozilla Browser में Google open करें और वहाँ “youtube downloader add-ons for firefox” Type करें। अब आपको Google Search Result में 3rd या 4th number पर “Easy Youtube Downloader” का Link मिलेगा। आपको इस link पर click करके इसको खोलना है।

Youtube-downloder-screenshot

Step 2 :  इसके बाद निम्न प्रकार से Screen आपके सामने आएगी। यहाँ आपको “Add to Firefox” button पर click करना है।

Youtube-downloder-screenshot

Step 3 :  जैसे ही आप “Add to Firefox” button पर click करते है, आपके सामने निम्न प्रकार से message आयेगा। यहाँ आपको Add button पर click करना है। अब आपको सिर्फ अपने Browser को Restart (बन्द करके वापस खोलना) करना है।

Youtube-downloder-screenshot

Step 4 :  अब आप अपने Browser पर youtube.com खोलिए और जो video आपको download करना है उसको Play कीजिये। जैसे ही आप video को play करेंगें आपको Video के निचे Download का एक Option दिखाई देगा। इस Download के button पर click कीजिये। यहाँ drop-down list में Video के अलग अलग formats दिए होंगे (जैसा कि निचे चित्र में दिखाई दे रहा है)। जिस भी Format में आप Video को Download करना चाहते है, उस पर click कर दे। बस आपका Video Download होना शुरू हो जायेगा।

Youtube-downloder-screenshot

Must Read : Youtube से पैसे कैसे कमाये जानिए -जानिए हिन्दी में

Must Read : Internet की दुनिया का काला रहस्य : The Hidden Internet – Deep Web and Dark Web

Must Read : TOR ब्राउज़र क्या है और इसे Hacking के लिए क्यों प्रयोग किया जाता है?

Method 2 – Video का URL बदलकर

YouTube से video download करने का यह भी बहुत ही आसान तरीका है, बस आपको Youtube Video के URL में थोड़ा सा बदलाव करना होगा, उसके बाद एक दूसरी website पर आपका Video और Download का Option आएगा जहाँ से आपको Download करना होगा मैंने पूरा step by step इस Method को भी निचे समझाया है

step 1 – सबसे पहले अपना Web Browser (Mozilla, Chrome, Opera, UC etc.) खोले और उसमें Youtube.com open करें

Step 2 – अब Youtube पर उस Video को Play करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है।

Step 3 – Video के address में SS डालें-

YouTube Videos का लिंक कुछ इस तरह से होता है-

Desktop में : https://www.youtube.com/watch?v=LEtWOrEmdEQ
Mobile में : https://m.youtube.com/watch?v=LEtWOrEmdEQ

Video के Address में से www. के बाद ss लिख दे और फिर लिंक को खोलें। इसी प्रकार Mobile Users भी m. के बाद ss लिख दे और अब Enter का button दबाये।

अब आपके Video का link अब browser में कुछ इस प्रकार से दिखाई देते है –

Desktop में : https://www.ssyoutube.com/watch?v=LEtWOrEmdEQ
Mobile में : https://m.ssyoutube.com/watch?v=LEtWOrEmdEQ

Youtube-downloder-screenshot

Step 4 – इसके बाद आप एक दूसरी website पर पहुँच जायेंगें। जहाँ थोड़ी देर बाद आपका Video और उसके साथ Download का button दिखाई देगा। जब आप इस Download button पर Click करेंगें तो आपके सामने उस YouTube Video के कई Formats आ जायेंगें। आप अपनी सुविधा अनुसार Video को किसी भी Format में Download कर सकते है।

Youtube-downloder-screenshot

लेकिन यहाँ से Video Download करते वक़्त ध्यान रखें कि किसी अन्य link पर click ना करें। इस प्रकार के Link पर click करने से आपके Computer या Mobile में Viruses आने की सम्भावना रहती है।

तो दोस्तों ये Post थी “How to Download Videos directly from YouTube – YouTube se Video kaise Download kare” के बारे में हिन्दी में। इस Post में मैंने आपको Directly YouTube से Videos Download करने 2 छोटी सी Tricks बताई है। ये simple सी steps follow करके आप YouTube से कोई भी Video download कर सकते है। एक दो बार आप इसके द्वारा Video Download करके देखिये और मुझे Comment के माध्यम से जरूर बताईये कि आपको ये दोनों tricks कैसी लगी। अगर आपको इन methods में कहीं भी कोई परेशानी आती है तो आप नीचे Comment करके मुझसे पूछ सकते है। मैं जरुर उन Problems को दूर करने की कोशिश करूँगा और मुझे आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी। 🙂

।। Thank You ।।

उम्मीद करता हूँ दोस्तों कि आपको यह Post पसंद आई होगी। दोस्तों आप सभी से गुजारिश है कि अगर आपको यह post पसंद आये तो इसे बाकी दुसरे लोगों और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, जिससे उन्हें भी इसके बारे में जानकारी मिल सकेगी। दोस्तों आपको यह Post कैसी लगी? मुझे नीचे Comment में लिखकर जरूर बताएं ताकि मैं CSC को आपके लिए और बेहतर बना सकूँ। Dear Friends, मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं आपको कुछ अच्छी और सही जानकारी प्रदान करू और अगर आप यहाँ से कुछ सीख रहे हो तो यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि उस जानकारी को निचे दिए गए Share icons पर Click कर शेयर करे और अपने दोस्तों व सम्बन्धियों तक पहुँचाये। साथ ही मेरे Facebook Page को भी Like करे। मुझे भी आप लोगों के सहयोग की आवश्यकता है।

Chandan Saini

दोस्तों मेरा नाम Chandan Saini है और मैं एक IT Professional और Blogger हूँ। इस website को बनाने का मेरा एकमात्र लक्ष्य यही था कि मैं उन लोगों या students की मदद कर सकू, जो internet पर बहुत कुछ सीखना और पढ़ना चाहते है या जो blog और website मे interest तो रखते है परन्तु English अच्छी ना होने के कारण ज्यादा कुछ नही कर पाते है। आपको इस website पर Technology, Social Media, SEO, Blogging, Domain and Hosting, Success Stories, Self Improvement, Online Business, Biography, Gadgets, Tech Tips, Internet, Computer, Laptops, Mobile आदि सभी प्रकार की जानकारी हिन्दी में मिलेगी।
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Hari Mohan Sharma
Hari Mohan Sharma
6 years ago

Hi, Chandan!
Interesting information for downloading YouTube videos. Keep sharing such useful things.